TVS Apache को 20 साल पूरे होने की खुश में ! लॉन्च हुए स्पेशल एडिशन और हाई-टेक वेरिएंट्स, जानिए पूरी डिटेल्स

TVS Apache Special Editions Price:  सोचिए… जब कोई बाइक 20 साल तक लगातार युवाओं के दिलों पर राज करे, तो उसका जश्न भी कुछ खास होना ही चाहिए। यही वजह है कि TVS Motor ने अपने सुपरहिट ब्रांड Apache की 20वीं सालगिरह को यादगार बनाते हुए धमाकेदार Special Editions और नए Top-End Variants लॉन्च किए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अब अपाचे सिर्फ एक बाइक नहीं, बल्कि 65 लाख से ज्यादा राइडर्स का एटिट्यूड और स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका है।

TVS Apache Special Edition

20th Anniversary Edition में शामिल मॉडल्स हैं—RTR 160, RTR 180, RTR 200 4V, Apache RTR 310 और RR 310।

इन बाइक्स का लुक पहली ही नजर में स्पेशल फील देता है।

  • ब्लैक-एंड-शैम्पेन-गोल्ड लिवरी
  • डुअल-टोन अलॉय व्हील्स
  • USB चार्जिंग पोर्ट
  • और एक्सक्लूसिव 20th Anniversary लोगो

कीमत की बात करें तो RTR 160 की शुरुआत ₹1,37,990 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से होती है, जबकि टॉप वेरिएंट RR 310 की कीमत ₹3,37,000 तक जाती है।

नए Top-End RTR Variants: ज्यादा स्मार्ट, ज्यादा पावरफुल

Apache RTR 160 4V और RTR 200 4V के टॉप-एंड वेरिएंट्स अब पहले से भी ज्यादा एडवांस हो गए हैं। इनमें आपको मिलते हैं:

  • नया Class-D Projector हेडलैंप और LED DRLs
  • 5-इंच का TFT डिजिटल क्लस्टर (Bluetooth + Voice Assist सपोर्ट के साथ)
  • Traction Control System
  • Assist और Slipper Clutch

नए कलर ऑप्शंस –

  • RTR 160 4V: Racing Red, Marine Blue, Matte Black
  • RTR 200 4V: Matte Black, Granite Grey

यह अपग्रेड उन युवाओं को ध्यान में रखकर किया गया है जो टेक्नोलॉजी और स्टाइल, दोनों पर समझौता नहीं करते।

महिंद्रा की इलेक्ट्रिक SUVs ने किया धमाका सिर्फ 5 महीने में बिकीं 20,000 यूनिट्स ,जानिए क्या है गाड़ी में खास !

कीमतों की पूरी लिस्ट (Delhi एक्स-शोरूम)

मॉडल वेरिएंट कीमत

मॉडल वेरिएंट कीमत (₹)
RTR 160 4V
Black Edition 1,28,490
Disc BT Special Edition 1,34,970
USD + LCD Variant 1,39,990
TFT + Projector (Top-End) 1,47,990
RTR 200 4V
USD + LCD Variant 1,53,990
TFT + Projector (Top-End) 1,59,990
लिमिटेड एडिशन रेंज
RTR 160 1,37,990
RTR 180 1,39,990
RTR 160 4V 1,50,990
RTR 200 4V 1,62,990
RTR 310 3,11,000
RR 310 3,37,000

 

Apache की 20 साल की विरासत: रेसिंग DNA से रोड तक

2005 में लॉन्च हुई TVS Apache सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि 80 देशों में अपने फैंस बना चुकी है। अब तक कंपनी 65 लाख यूनिट्स बेच चुकी है। इसकी खासियत हमेशा रही है—Track to Road Philosophy, यानी रेसिंग टेक्नोलॉजी को सीधे पब्लिक रोड पर लाना।

TVS Motor Company के सीईओ के. एन. राधाकृष्णन का कहना है—

“यह 20 साल Apache के 6.5 मिलियन राइडर्स की वजह से ही खास बने हैं। आने वाले समय में हम नए मार्केट्स और सेगमेंट्स में एंट्री लेकर इस विरासत को और आगे बढ़ाएंगे।”

क्यों है खास यह लॉन्च?
  • Golden लुक: पहली बार शैम्पेन-गोल्ड लिवरी
  • High-Tech फीचर्स: TFT Screen, Bluetooth, Voice Assist
  • Race DNA: अब और ज्यादा एडवांस ट्रैक्शन व पावर

सवाल ये है—क्या आप तैयार हैं उस बाइक पर राइड करने के लिए जिसने 20 सालों से स्टाइल और स्पीड की पहचान बनाई है?

1 thought on “TVS Apache को 20 साल पूरे होने की खुश में ! लॉन्च हुए स्पेशल एडिशन और हाई-टेक वेरिएंट्स, जानिए पूरी डिटेल्स”

Leave a Comment