Baaghi 4 Starcast Fees: किसने ली सबसे ज्यादा फीस? ‘Baaghi 4’ स्टारकास्ट की सैलरी लिस्ट आई सामने

Baaghi 4 Starcast Fees:  Baaghi 4 सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और फिल्म को लेकर फैन्स में जबरदस्त उत्साह है। धमाकेदार ओपनिंग के बाद दूसरे दिन फिल्म की स्पीड थोड़ी स्लो जरूर हो गई, लेकिन दर्शकों की नजरें अब भी इसके हाई-ऑक्टेन एक्शन पर टिकी हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

टाइगर श्रॉफ की माचो इमेज और संजय दत्त का विलेन अवतार बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल चर्चा का सबसे हॉट टॉपिक बने हुए हैं। मगर अब सोशल मीडिया पर एक और सवाल खूब घूम रहा है—किसने ली सबसे ज्यादा फीस? चलिए, आपको बताते हैं स्टारकास्ट की पूरी कमाई का हिसाब।

टाइगर श्रॉफ की मोटी फीस

Baaghi 4 के हीरो टाइगर श्रॉफ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे बॉलीवड के सबसे महंगे एक्शन स्टार्स में से एक हैं। फिल्म में ‘रॉनी’ का दमदार किरदार निभाने के लिए उन्होंने करीब 20 करोड़ रुपये फीस ली है। यानी फिल्म के कुल 70 करोड़ बजट का बड़ा हिस्सा सिर्फ टाइगर की जेब में गया।

संजय दत्त बने डेंजरस विलेन

संजय दत्त का “चाको” अवतार ऑडियंस को खूब पसंद आ रहा है। उनके एंट्री सीन से लेकर क्लाइमैक्स फाइट तक, हर फ्रेम में उन्होंने अपना जलवा दिखाया। लेकिन हैरानी की बात ये है कि फीस के मामले में उन्होंने टाइगर से काफी कम रकम ली। दत्त साहब ने इस फिल्म के लिए 5.5 करोड़ रुपये चार्ज किए। अब इसे टाइगर की स्टार पावर कहें या मार्केट डिमांड, फर्क तो साफ नजर आता है।

हीरोइनों की एंट्री और कमाई

फिल्म में दो दमदार हीरोइनों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।

  • हरनाज संधू, जो इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं, ने ‘अलीशा’ का रोल निभाने के लिए 1 करोड़ रुपये फीस ली।
  • सोनम बाजवा को भी उनके किरदार के लिए 1 करोड़ रुपये मिले।

दोनों एक्ट्रेसेस ने सिर्फ ग्लैमर ही नहीं, बल्कि अपने एक्शन सीन्स से भी दर्शकों को सरप्राइज कर दिया।

बाकी एक्टर्स की फीस
  • कॉमेडी और इमोशंस में बैलेंस लाने वाले श्रेयस तलपड़े को इस फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये मिले।
  • वहीं, पावरफुल नेगेटिव रोल निभाने वाले सौरभ सचदेवा ने 50 लाख रुपये कमाए।

बागी 4 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: दूसरे दिन आधा हो गया बिज़नेस, क्या फिल्म रिकवर पाएगी अपना बजट? जानिए पूरी डिटेल

फिल्म क्यों है चर्चा में?

डायरेक्टर ए. हर्ष ने Baaghi 4 को जबरदस्त एक्शन, इमोशन और ब्लड-बाथ का मिक्सचर बना दिया है। कई सीन्स देखकर आपको Animal और Marco जैसी फिल्मों की याद आ सकती है। खास बात यह है कि सिर्फ टाइगर और संजय ही नहीं, बल्कि हरनाज और सोनम ने भी हाथ-पैर चलाकर दर्शकों को चौंका दिया है।

कुल मिलाकर फीस की जंग में सबसे आगे रहे टाइगर श्रॉफ, जिन्होंने 20 करोड़ रुपये की मोटी रकम ली। वहीं संजय दत्त ने 5.5 करोड़, और बाकी एक्टर्स ने 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक की फीस चार्ज की। अब सवाल ये है कि क्या इतनी भारी फीस वसूलने के बाद Baaghi 4 लंबी रेस का घोड़ा साबित होगी?

Leave a Comment