LIC India Dividend 2025:LIC ने सरकार को दिया 7324 करोड़ का सुनहरा तोहफा , जानिए क्या है पूरा मामला?

LIC India Dividend 2025: देश की सबसे बड़ी और भरोसेमंद बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), एक बार फिर सरकार के लिए ‘सोने का अंडा देने वाली मुर्गी’ साबित हुई है. शुक्रवार (29 अगस्त) का दिन देश के सरकारी खजाने के लिए बेहद शानदार रहा, जब LIC ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹7,324.34 करोड़ का भारी-भरकम डिविडेंड चेक सरकार को सौंपा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यह रकम इतनी बड़ी है कि इससे देश में कई विकास योजनाओं को पंख लग सकते हैं. सोचिए, जब देश की अपनी कंपनी इतना मुनाफा कमाकर सरकार को देती है, तो देश की तरक्की की रफ्तार का बढ़ना तो तय है!

जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को मिला ‘सरप्राइज’ चेक

राजधानी दिल्ली में वित्त मंत्रालय के दफ्तर का माहौल उस वक्त देखने लायक था, जब LIC के टॉप बॉस, सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर आर. दोरईस्वामी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को यह विशाल डिविडेंड चेक सौंपने पहुंचे. इस खास मौके पर वित्त मंत्री के चेहरे पर एक अलग ही चमक थी, आखिर LIC ने सरकारी खजाने को जो मालामाल कर दिया था.

इस महत्वपूर्ण पल के गवाह बनने के लिए वित्त मंत्रालय और LIC की पूरी टॉप लीडरशिप मौजूद थी. वित्तीय सेवा विभाग के सचिव नागराजू एम., संयुक्त सचिव प्रशांत कुमार गोयल से लेकर LIC के मैनेजिंग डायरेक्टर्स सतपाल भानु, दिनेश पंत, और रत्नाकर पटनायक तक, सभी इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बने.

शेयरहोल्डर्स ने दी थी हरी झंडी

आपको बता दें कि इस डिविडेंड को देने का फैसला अचानक नहीं हुआ. इसके लिए एक पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया. इसी महीने 26 अगस्त को हुई LIC की वार्षिक आम बैठक (AGM) में कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने इस डिविडेंड पर अपनी मुहर लगाई थी.

यह फैसला दिखाता है कि कंपनी न सिर्फ अपने पॉलिसीहोल्डर्स का भरोसा जीत रही है, बल्कि अपने निवेशकों के लिए भी शानदार प्रदर्शन कर रही है.

Gold Rate Today 30 August: सोने की कीमतों में फिर उछाल, जानिए आज के ताजा भाव

सरकार क्यों है सबसे बड़ी हिस्सेदार?

क्या आप जानते हैं कि LIC में सबसे बड़ी हिस्सेदारी किसकी है? यह कोई और नहीं, बल्कि खुद भारत सरकार है. LIC में सरकार की 96 परसेंट की विशाल हिस्सेदारी है. यही वजह है कि कंपनी जब भी मुनाफा कमाती है और डिविडेंड बांटती है, तो उसका सबसे बड़ा हिस्सा सीधे देश के खजाने में जाता है.

यह डिविडेंड सरकार के लिए एक बड़ी राहत है, क्योंकि इससे देश के विकास कार्यों, इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स और सामाजिक योजनाओं को फंड करने में मदद मिलती है. आसान भाषा में कहें तो, LIC का यह पैसा letztendlich देश की जनता के काम ही आता है. यह एक बार फिर साबित करता है कि LIC सिर्फ एक बीमा कंपनी नहीं, बल्कि देश के आर्थिक विकास का एक मजबूत स्तंभ भी है.

Leave a Comment