न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए संभावित स्क्वाड तैयार ? RCB के 4 सितारे भी टीम इंडिया में शामिल

India vs New Zealand T20 2026 Indian Team Squad:टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी अब तेज़ हो चुकी है!टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने साफ कर दिया है कि उनका पूरा फोकस अगले साल होने वाले ICC T20 World Cup पर है। इसी रणनीति के तहत भारत को जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज खेलनी है, और इस सीरीज के लिए जो संभावित स्क्वाड सामने आया है, उसमें RCB के 4 मैच विनर्स को मौका मिल सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
कौन-कौन हैं RCB के वो खिलाड़ी जिन्हें मिल सकता है मौका?

1. देवदत्त पडिक्कल
25 वर्षीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ ने IPL 2025 में RCB के लिए 10 मैचों में 247 रन बनाए थे। दो शानदार हाफ सेंचुरी के साथ उन्होंने अपनी फॉर्म साबित की।

2. रजत पाटीदार
RCB के कप्तान और ट्रॉफी जिताने वाले हीरो। 15 मैचों में 312 रन और दो हाफ सेंचुरी के साथ उन्होंने टीम को पहली बार चैंपियन बनाया।

3. जितेश शर्मा
विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने 15 मैचों में 261 रन बनाए। उनकी फिनिशिंग क्षमता टीम इंडिया के लिए फायदेमंद हो सकती है।

4. क्रुणाल पांड्या
ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 15 मैचों में 109 रन और 17 विकेट लेकर RCB के लिए मैच विनर की भूमिका निभाई।

क्या शमी की होगी वापसी?

मोहम्मद शमी की वापसी की उम्मीद जताई जा रही है। जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है। शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से कोई टी-20 नहीं खेला है, लेकिन वर्ल्ड कप से पहले ये सीरीज उनके लिए अहम साबित हो सकती है।

संभावित भारतीय स्क्वाड (India vs New Zealand T20 2026 Indian Team Squad)
  • शुभमन गिल (कप्तान)
  • देवदत्त पडिक्कल
  • अभिषेक शर्मा
  • संजू सैमसन (विकेटकीपर)
  • तिलक वर्मा
  • रजत पाटीदार
  • जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
  • रिंकू सिंह
  • हार्दिक पांड्या
  • अक्षर पटेल
  • क्रुणाल पांड्या
  • कुलदीप यादव
  • वरुण चक्रवर्ती
  • अर्शदीप सिंह
  • मोहम्मद शमी

IPL 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका! राहुल द्रविड़ ने कहा अलविदा, संजू सैमसन पर भी सस्पेंस बरकरार

IND vs NZ T20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
मैच तारीख स्थान
पहला T20 21 जनवरी नागपुर
दूसरा T20 23 जनवरी रायपुर
तीसरा T20 25 जनवरी गुवाहाटी
चौथा T20 28 जनवरी विशाखापत्तनम
पांचवां T20 31 जनवरी तिरुवनंतपुरम

 

अब देखना ये है कि IPL के चैंपियंस खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल पर भी वही चमक दिखा पाते हैं या नहीं।टीम इंडिया की नई सोच और युवा जोश क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दिला पाएगा?जनवरी में होने वाली ये सीरीज वर्ल्ड कप की राह तय कर सकती है!

Disclaimer: यह टीम एक्सपर्ट्स की राय और खिलाड़ियों के मौजूदा फॉर्म के आधार पर तैयार की गई एक संभावित स्क्वाड है। BCCI ने अभी तक आधिकारिक टीम की घोषणा नहीं की है। अंतिम टीम में बदलाव संभव है।

Leave a Comment