Baaghi 4 First Review: टाइगर श्रॉफ के बीस्ट मोड ने मचाया तहलका, एक्शन और इमोशन का जबरदस्त कॉम्बो

Baaghi 4 First Review: कोविड-19 महामारी के दौरान साल 2020 में रिलीज हुई बागी 3 बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई थी। लेकिन इस बार साजिद नाडियाडवाला ने फिर से कमर कसी है और बागी फ्रैंचाइजी की चौथी किस्त लेकर हाज़िर हैं। रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर तगड़ी चर्चा है और एडवांस बुकिंग भी जोर-शोर से चल रही है। इसी बीच फिल्म का पहला रिव्यू सामने आया है जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

फर्स्ट रिव्यू ने बढ़ाई धड़कनें (Baaghi 4 First Review)

अभिनेता से समीक्षक बने कुलदीप गढ़वी ने बागी 4 का पहला रिव्यू शेयर किया और इसे “बाप लेवल सिनेमा” बताया। उनके मुताबिक यह सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि “एक्शन इवेंट” है। उन्होंने कहा—

> “टाइगर श्रॉफ इस बार रॉनी के अब तक के सबसे खतरनाक अवतार में दिखे हैं। फिल्म में थ्रिलर, ड्रामा और एक्शन का ऐसा कॉम्बिनेशन है जो दर्शकों को सीट से बांधे रखेगा। शुरुआत से एंड तक हर सीन ब्लॉकबस्टर एक्सपीरियंस देता है।”

कुलदीप ने फिल्म को 4/5 स्टार रेटिंग दी है और साफ कहा है कि इसे देखना मिस न करें।

क्या है बागी 4 की कहानी? (Baaghi 4 Story)

फिल्म की कहानी एक भयानक ट्रेन एक्सीडेंट से शुरू होती है, जहां से टाइगर श्रॉफ उर्फ रॉनी चमत्कारिक ढंग से बच जाते हैं। लेकिन हादसे के बाद उनका जीवन गिल्ट और अकेलेपन से भर जाता है। खोई हुई मोहब्बत की यादें उन्हें हर वक्त सताती हैं।

धीरे-धीरे रॉनी हकीकत और ख्वाब की दुनिया के बीच उलझ जाते हैं। सवाल ये है—क्या वह असली दुश्मनों से लड़ रहा है या अपने ही बनाए डरावने साये से? यही कंफ्यूजन कहानी को और भी थ्रिलिंग बना देता है।

टाइगर श्रॉफ का ‘बीस्ट मोड’

टाइगर इस बार पूरी तरह बीस्ट मोड में हैं। उनके एक्शन सीक्वेंस न सिर्फ विजुअली शानदार हैं बल्कि इमोशनली भी हिट कर जाते हैं। रॉनी के किरदार में टाइगर ने पावर, पेन और पैशन तीनों को बराबरी से बैलेंस किया है। यही वजह है कि फैंस का कहना है—“इस बार रॉनी का गुस्सा और दर्द दोनों लाजवाब हैं।”

स्टारकास्ट (Baaghi 4 Starcast)

फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त, हरनाज संधू, सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े, उपेंद्र लिमये, सौरभ सचदेवा और शीबा आकाशदीप साबिर नजर आएंगे। दमदार निर्देशन और भव्य प्रोडक्शन डिज़ाइन ने फिल्म को और भी ग्रैंड बना दिया है।

Teachers Day 2025: पढ़ाई ही नहीं, जिंदगी की सीख भी देती हैं ये 5 बॉलीवुड फिल्में—शिक्षक दिवस पर ज़रूर देखें

बागी 4 का पहला रिव्यू साफ कर देता है कि इस बार दर्शकों को सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि “पावर-पैक्ड एक्शन एक्सपीरियंस” मिलने वाला है। अगर आप टाइगर श्रॉफ फैन हैं या फिर बड़े परदे पर एक्शन के दीवाने हैं तो यह फिल्म आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए।

Leave a Comment