2025 की 5 सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्में: सलमान की सिकंदर से लेकर कंगना की इमरजेंसी तक, बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल रहीं ये रिलीज़

Bollywood Flop Movies 2025: साल 2025 बॉलीवुड के लिए किसी रोलर-कोस्टर राइड से कम नहीं रहा। एक तरफ जहां कुछ फिल्मों ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, तो वहीं दूसरी ओर बड़े-बड़े सितारों और मेगा-बजट से सजी कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांग पाईं। बड़े-बड़े नाम, धुआंधार प्रमोशन और फेस्टिव रिलीज… कुछ भी काम न आया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आखिर क्यों दर्शकों ने इन फिल्मों से मुंह मोड़ लिया? क्या सिर्फ स्टार पावर के दम पर फिल्में हिट नहीं होतीं? आइए, डालते हैं एक नजर 2025 की उन 5 सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों पर, जिनका हश्र देख पूरा बॉलीवुड हैरान है।

1. सिकंदर (Sikandar): सलमान का ‘ईद’ पर टूटा फैंस का दिल

जब सलमान खान ईद पर आते हैं, तो उम्मीदें आसमान पर होती हैं। लेकिन 2025 की ईद ‘भाईजान’ के लिए फीकी साबित हुई। लगभग ₹300 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी ‘सिकंदर’ से उम्मीद थी कि यह बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाएगी, लेकिन हुआ ठीक उलटा।

फिल्म ने करीब ₹17 करोड़ की ओपनिंग ली, जो सलमान के ईद रिकॉर्ड को देखते हुए बेहद निराशाजनक थी। पहला वीकेंड भी मुश्किल से ₹60 करोड़ तक पहुंच पाया। कमजोर कहानी और खराब डायरेक्शन की आलोचना ने फिल्म का ऐसा दम निकाला कि यह सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्मों में शामिल हो गई।

2. इमरजेंसी (Emergency): कंगना का दांव पड़ा उल्टा

कंगना रनौत का ड्रीम प्रोजेक्ट ‘इमरजेंसी’ बड़े वादों और उम्मीदों के साथ रिलीज तो हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह लड़खड़ा गई। देश के सबसे विवादित राजनीतिक काल पर बनी इस फिल्म को बनाने में कंगना ने अपना सब कुछ झोंक दिया था।

करीब ₹60 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म दुनिया भर में सिर्फ ₹22-23 करोड़ ही कमा सकी। शुरुआती वीकेंड के बाद फिल्म की कमाई में ऐसी गिरावट आई कि यह थिएटर्स से कब गायब हो गई, पता ही नहीं चला। डायरेक्शन और एक्टिंग के लिए कंगना की तारीफ तो हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर दर्शक नदारद रहे।

3. आजाद (Azaad): अजय देवगन भी नहीं बचा पाए

अजय देवगन का नाम जिस फिल्म से जुड़ता है, उससे एक भरोसे की उम्मीद होती है। लेकिन ‘आजाद’ इस उम्मीद पर बिल्कुल खरी नहीं उतरी। नए चेहरों को लॉन्च करने वाली इस फिल्म में अजय का सपोर्टिंग रोल भी कोई कमाल नहीं कर सका। नतीजा? फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।

लगभग ₹9 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अपनी लागत का आधा भी नहीं निकाल पाई और ₹4 करोड़ के कलेक्शन पर सिमट गई।

4. लवयापा (Loveyapa): स्टारकिड्स का नहीं चला जादू

आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की लॉन्चिंग व्हीकल ‘लवयापा’ Gen-Z को टारगेट करने के इरादे से बनाई गई एक मॉडर्न रोम-कॉम थी। फोन स्वैप का दिलचस्प कॉन्सेप्ट होने के बावजूद फिल्म दर्शकों से कनेक्ट नहीं कर पाई।

कमजोर डायलॉग्स और एक बिखरे हुए क्लाइमैक्स ने फिल्म की नैया डुबो दी। करीब ₹30 करोड़ के बजट पर बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ ₹6-9 करोड़ का ही कलेक्शन कर सकी, जिससे मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

कौन हैं Santhy Balachandran? Oxford छोड़कर चुना एक्टिंग का सफर, अब Dulquer Salmaan की Lokah से सुर्खियों में

5. क्रेजी (Crazxy): राखी-पूनम का मसाला भी रहा बेअसर

जब किसी फिल्म में राखी सावंत और पूनम पांडे जैसे नाम हों, तो आप जानते हैं कि यह एंटरटेनमेंट नहीं, बल्कि ‘एक्सपेरिमेंट’ है। ‘क्रेजी’ अपने अजीबोगरीब ड्रामा और कॉमेडी के चलते रिलीज से पहले मीम-मटेरियल तो बनी, लेकिन टिकट खिड़की पर दर्शकों को नहीं खींच पाई।

फिल्म की कहानी और डायरेक्शन इतने कमजोर थे कि यह एक गंभीर फिल्म कम और स्पूफ ज्यादा लगी। नतीजा यह हुआ कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कब आई और कब गई, किसी को खबर तक नहीं लगी। यह अपने बजट का एक छोटा सा हिस्सा भी वसूल नहीं कर पाई।

Leave a Comment