Box Office Clash December: दिसंबर का महीना बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर लेकर आने वाला है। 5 दिसंबर को जहां रणवीर सिंह की बिग-बजट एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज होगी, वहीं उसी दिन साउथ सुपरस्टार नंदामुरी बालकृष्ण भी अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘Akhanda 2’ लेकर आ रहे हैं।
खास बात यह है कि बालकृष्ण इस साल की शुरुआत में ही ‘Daaku Maharaaj’ के साथ 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुके हैं और अब एक बार फिर धमाल मचाने की तैयारी में हैं।
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’
‘धुरंधर’ को लेकर दर्शकों में पहले से ही हाई बज़ है। रणवीर सिंह के साथ इस फिल्म में संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे बड़े नाम शामिल हैं। फिल्म का पैमाना और स्टारकास्ट देखकर ट्रेड एक्सपर्ट मान रहे हैं कि यह साल की सबसे बड़ी हिंदी फिल्मों में से एक होगी।
नंदामुरी बालकृष्ण की ‘Akhanda 2’
तेलुगु सिनेमा के दिग्गज नंदामुरी बालकृष्ण की ‘Akhanda 2’ का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की रिलीज डेट को लेकर काफी प्लानिंग की गई और अब 5 दिसंबर को ही इसे सिनेमाघरों में उतारने का फैसला लगभग पक्का हो गया है।
- फिल्म में Samyuktha फीमेल लीड होंगी।
- Aadhi Pinisetty विलेन के रोल में नजर आएंगे।
- सबसे खास बात यह है कि हर्षाली मल्होत्रा (सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ वाली मुन्नी) इसी फिल्म से टॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।
पहले भी हुए थे क्लैश
इस साल पहले ही कई बड़ी फिल्मों की टक्कर देखी जा चुकी है। 2 अक्टूबर को ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ और वरुण धवन की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ आमने-सामने होंगी। लेकिन दिसंबर का यह क्लैश हिंदी और तेलुगु सिनेमा की सबसे बड़ी भिड़ंत साबित हो सकता है।
कौन मारेगा बाज़ी?
जहां रणवीर सिंह की फिल्म मल्टीस्टारर और पैन इंडिया स्केल पर बनाई गई है, वहीं बालकृष्ण का फैन बेस दक्षिण भारत में बेहद मजबूत है। ऐसे में दोनों फिल्मों के दर्शक अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर आंकड़ों की जंग देखना दिलचस्प रहेगा।
दिसंबर 2025 में बॉलीवुड और टॉलीवुड की दो दिग्गज फिल्मों के बीच होने वाली इस टक्कर पर पूरे देश की नज़र रहेगी। दर्शकों और ट्रेड एनालिस्ट्स के लिए यह वाकई एक हाई-वोल्टेज बॉक्स ऑफिस बैटल साबित होने वाला है।

चैतन लिमकर एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो खेल और मनोरंजन जगत पर अपनी मजबूत पकड़ के लिए जाने जाते हैं। वे खेल के मैदान के रोमांच और मनोरंजन की दुनिया की नवीनतम हलचलों को अपने शब्दों में जीवंत कर देते हैं।