ITR Status Check Kaise Kare: आपका रिटर्न सही से फाइल हुआ या नहीं? ऐसे करें मिनटों में चेक

ITR Status Check Kaise Kare: असेसमेंट ईयर (AY) 2025-26 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइलिंग की रफ्तार तेज है। अब तक 4.66 करोड़ से ज्यादा रिटर्न दाखिल हो चुके हैं और इनमें से 3.23 करोड़ प्रोसेस भी कर दिए गए हैं। लेकिन असली चिंता यह है कि क्या आपका ITR सही से फाइल और वेरिफाई हुआ है या नहीं?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अगर ये कन्फ्यूजन आपके मन में भी है, तो चिंता छोड़िए। यहां हम आपको बता रहे हैं वे आसान स्टेप्स, जिनसे आप मिनटों में जान पाएंगे कि आपका ITR वैलिड है या नहीं।

ITR सही फाइल हुआ या नहीं – सबसे आसान तरीका (ITR Status Check Kaise Kare)

Step 1: ITR-V (Acknowledgement) चेक करें
  • ITR फाइल करते ही आयकर विभाग एक ITR-V (Acknowledgement Form) जनरेट करता है।

इसे चेक करने के लिए:

  • Income Tax e-Filing Portal पर लॉग इन करें
  • e-File → Income Tax Returns → View Filed Returns पर जाएं
  • ITR-V डाउनलोड करें और उसमें PAN, Assessment Year, Date of Filing और Status देखें
Step 2: Submission Status देखें
  • अगर Status में लिखा है “Successfully e-Verified”, तो आपका काम पूरा
  • अगर दिखे “ITR Filed and Pending for Verification”, तो अभी e-Verification बाकी है

कैसे करें Verification?

  • Aadhaar OTP
  • Net Banking
  • Demat Account
  • या फिर 30 दिनों के भीतर साइन किया हुआ ITR-V, सीपीसी बेंगलुरु भेजें

ध्यान रखें: बिना e-Verification, आपका ITR इनवैलिड माना जाएगा।

Step 3: बैंक डिटेल्स जरूर मिलाएं

आपका टैक्स रिफंड सीधे बैंक अकाउंट में आता है। इसलिए:

  • सही Account Number और IFSC Code दर्ज होना चाहिए
  • बैंक अकाउंट Pre-validated और e-Verified होना जरूरी है
Step 4: Refund Status ट्रैक करें

अगर आपने रिफंड का दावा किया है, तो इंतजार मत कीजिए, तुरंत स्टेटस ट्रैक करें:

  • NSDL Refund Portal या Income Tax Website से चेक करें
  • अगर देरी हो रही है, तो कारण हो सकता है — गलत बैंक डिटेल, TDS mismatch या प्रोसेसिंग एरर

Physics Wallah IPO: अलख पांडेय की कंपनी का बड़ा दांव! 3820 करोड़ जुटाने की तैयारी, जानिए कहां खर्च होंगे पैसे

क्यों जरूरी है स्टेटस चेक करना?

कई टैक्सपेयर्स आखिरी समय तक ITR फाइल करने में टालमटोल करते हैं। नतीजा— पोर्टल स्लो, लॉगिन दिक्कतें और बाद में Verification भूल जाना। यही वजह है कि एक्सपर्ट्स कहते हैं:

> “ITR फाइल करना ही काफी नहीं, उसे समय पर वेरिफाई करना भी उतना ही जरूरी है।”

अगर आपने ITR फाइल कर दिया है लेकिन अभी तक स्टेटस चेक नहीं किया है, तो आज ही लॉग इन करें। क्योंकि सही बैंक डिटेल और e-Verification के बिना न तो आपका रिटर्न प्रोसेस होगा और न ही टैक्स रिफंड मिलेगा।

याद रखिए: ITR फाइल करना पहला कदम है, लेकिन सही वेरिफिकेशन ही उसे वैलिड बनाता है।

Leave a Comment