कौन हैं Santhy Balachandran? Oxford छोड़कर चुना एक्टिंग का सफर, अब Dulquer Salmaan की Lokah से सुर्खियों में

Santhy Balachandran: मलयालम इंडस्ट्री में इन दिनों एक नाम हर किसी की जुबान पर है – शांति बालचंद्रन (Santhy Balachandran)। दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) की नई सुपरहीरो फिल्म ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ (Lokah Chapter 1: Chandra) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और इस सफलता के पीछे की असली हीरो बनकर उभरी हैं शांति।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) से पढ़ाई करने वाली शांति ने एक्टिंग और लिखने के जुनून में एक चमकता हुआ एकेडमिक करियर तक छोड़ दिया। आज हर कोई जानना चाहता है कि आखिर कौन है ये टैलेंटेड राइटर-एक्टर?

‘लोका’ ने सिर्फ ₹24 करोड़ के बजट में बनकर दुनिया भर में ₹60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और इसकी वजह है फिल्म की दमदार कहानी और शानदार स्क्रिप्ट। फिल्म के डायरेक्टर डोमिनिक अरुण (Dominic Arun) के साथ स्क्रीनप्ले राइटर के तौर पर शांति बालचंद्रन को क्रेडिट दिया गया है।

फिल्म की लीड एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन (Kalyani Priyadarshan) भी शांति की तारीफ करते नहीं थक रहीं।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कल्याणी ने कहा, “शांति सिर्फ एक राइटर नहीं हैं, वो इस फिल्म की सबसे बड़ी क्रिएटिव ताकत हैं। राइटिंग से लेकर प्रमोशन तक, वो हर चीज का हिस्सा रही हैं।”

कौन हैं शांति बालचंद्रन? एक्टिंग के लिए ऑक्सफोर्ड को कहा ‘ना’

शांति बालचंद्रन का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद, वो 2011 में मानव विज्ञान (Anthropology) में मास्टर्स करने के लिए दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी, ऑक्सफोर्ड पहुंच गईं। लेकिन किसे पता था कि किस्मत उन्हें कहीं और ही ले जाना चाहती है?

एक्टिंग के अपने सपने को पूरा करने के लिए शांति ने ऑक्सफोर्ड की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और आर्ट्स की दुनिया में कदम रखा।

‘लोका’ की शानदार सफलता के बाद उन्होंने अपने माता-पिता के लिए एक इमोशनल पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

उन्होंने लिखा, “ऑक्सफोर्ड की पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग और आर्ट की लाइन पकड़ने का फैसला आसान नहीं था। मेरे माता-पिता ने हर उतार-चढ़ाव को करीब से देखा है… उन सभी बेचैन रातों के बाद उन्हें आज खुश और राहत महसूस करते देखना, ‘लोका’ की सफलता से मुझे मिली सबसे बड़ी उपलब्धि है।”

‘जल्लीकट्टू’ से ‘गुलमोहर’ तक, एक्टिंग में भी मनवाया लोहा

राइटिंग के अलावा शांति एक मंझी हुई एक्टर भी हैं। उन्होंने 2017 में टोविनो थॉमस (Tovino Thomas) के साथ फिल्म ‘थारंगम’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद, उन्हें ऑस्कर में भारत की एंट्री रही फिल्म ‘जल्लीकट्टू’ (Jallikattu) (2019) में उनके दमदार किरदार के लिए खूब सराहा गया।

यही नहीं, 2023 में उन्होंने शर्मिला टैगोर और मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म ‘गुलमोहर’ (Gulmohar) से हिंदी सिनेमा में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

वो एक्ट्रेस अब काम नहीं करतीं… बिपाशा के बाद अब Anushka Sharma पर मृणाल का निशाना? पुराने Video पर मचा बवाल!

क्या है ‘लोका’ की कहानी जो मचा रही है धूम?

‘लोका’ एक सुपरहीरो फिल्म है जिसकी कहानी चंद्रा (कल्याणी प्रियदर्शन) नाम की एक रहस्यमयी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है। उसे स्वीडन से बेंगलुरु बुलाया जाता है और फिर शुरू होता है एक्शन और सस्पेंस का एक रोमांचक सफर।

फिल्म की कहानी, वीएफएक्स (VFX) और खासकर इसके कैमियो की जमकर तारीफ हो रही है, जिसने इसे एक Must-Watch फिल्म बना दिया है।

शांति बालचंद्रन की कहानी हर उस युवा के लिए एक प्रेरणा है जो अपने सपनों के लिए लीक से हटकर चलने का साहस रखता है। ऑक्सफोर्ड की गलियों से निकलकर मलयालम सिनेमा पर छा जाने वाली शांति ने यह साबित कर दिया है कि अगर जुनून सच्चा हो, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं।

Leave a Comment