महाराष्ट्र में लाखों महिलाएं जहां ‘Ladki Bahin Yojana’ की 12वीं किस्त पाकर खुश थीं और 13वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं, वहीं अब उन पर एक बड़ी कार्रवाई की तलवार लटक रही है. महाराष्ट्र सरकार ने एक ऐसा कदम उठाया है जिससे करीब 26 लाख महिलाओं की नींद उड़ गई है.
सरकार ने अपात्र लाभार्थियों की एक लिस्ट तैयार की है, जिन्हें अब न सिर्फ योजना से बाहर किया जाएगा बल्कि उनसे अब तक दी गई राशि की वसूली भी हो सकती है.
क्या आपको भी हर महीने 1500 रुपये मिल रहे हैं? तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. कहीं एक छोटी सी भूल आप पर भारी तो नहीं पड़ गई? आइए जानते हैं पूरा मामला.
क्यों निशाने पर आईं 26 लाख महिलाएं?
महाराष्ट्र सरकार की ‘Ladki Bahin Yojana’ का मकसद गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करना है. इस योजना के तहत फिलहाल सवा दो करोड़ से ज्यादा महिलाएं हर महीने 1500 रुपये का लाभ ले रही हैं.
लेकिन, सरकार को जांच में पता चला कि लाखों महिलाएं गलत जानकारी और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर इस योजना का फायदा उठा रही थीं.
इसी फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार ने अब सख्ती दिखाई है. एक-एक लाभार्थी के दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई, जिसके बाद 26 लाख महिलाओं को अपात्र पाया गया. इन महिलाओं को चिन्हित कर इनके खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी कर ली गई है.
सिर्फ योजना से बाहर नहीं, होगी रिकवरी भी!
सरकार का रुख इस मामले में बेहद सख्त है. सूत्रों की मानें तो इन 26 लाख अपात्र महिलाओं को सिर्फ आने वाली किस्तों से ही वंचित नहीं किया जाएगा, बल्कि अब तक उन्होंने योजना के तहत जितनी भी रकम ली है, उसकी रिकवरी यानी वसूली भी की जा सकती है.
यह खबर उन महिलाओं के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है, जो गलत तरीके से योजना का लाभ ले रही थीं.
कहीं लिस्ट में आपका नाम तो नहीं? घर बैठे ऐसे करें Online Check
अगर आप भी इस योजना की लाभार्थी हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप आसानी से घर बैठे यह चेक कर सकती हैं कि आपका नाम पात्र सूची में है या अपात्र. इसके लिए बस कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले लाडली बहिन योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ पर जाएं.
- वेबसाइट के होमपेज पर लाभार्थी सूची या अपात्र सूची के लिंक को खोजें.
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार कार्ड नंबर डालकर सबमिट करें.
- आपकी स्थिति स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी.
इसके अलावा, सरकार ने यह लिस्ट नजदीकी पंचायत या जनपद कार्यालयों में भी उपलब्ध कराई है. आप वहां जाकर भी लिस्ट में अपने नाम की पुष्टि कर सकती हैं.
अगर गलती से कटा है नाम, तो तुरंत करें यह काम
सरकार ने यह भी साफ किया है कि अगर किसी पात्र महिला का नाम गलती से इस लिस्ट में आ गया है, तो उसे चिंता करने की जरूरत नहीं है.
ऐसी महिलाओं को अपनी आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया जाएगा. आप जरूरी दस्तावेजों के साथ संबंधित कार्यालय में संपर्क कर अपनी पात्रता सिद्ध कर सकती हैं, ताकि आपको योजना का लाभ लगातार मिलता रहे.