Rahul Dravid Net Worth:17 साल का लंबा इंतज़ार, करोड़ों फैंस की दुआएं और फिर T20 वर्ल्ड कप की वो चमचमाती ट्रॉफी… 2024 में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. इस जश्न के पीछे एक शांत चेहरा था – हेड कोच राहुल द्रविड़ का.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि पर्दे के पीछे के इस ‘मास्टरमाइंड’ की BCCI सैलरी टीम इंडिया के सबसे बड़े Superstars विराट कोहली और रोहित शर्मा की रिटेनर फीस से भी ज़्यादा थी?
चलिए, आज आपको ‘The Wall’ की उस दुनिया में ले चलते हैं, जहां करोड़ों की कमाई, लग्जरी कारें और किंग-साइज लाइफस्टाइल है.
Salary का वो आंकड़ा, जो सबको चौंका दे! ( Rahul Dravid Salary)
जब राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया, तो BCCI ने उन पर दिल खोलकर पैसा लुटाया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, द्रविड़ को सालाना 12 करोड़ रुपये की भारी-भरकम सैलरी मिलती थी.
ये आंकड़ा इसलिए चौंकाता है क्योंकि BCCI के A+ ग्रेड में शामिल विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli, Rohit Sharma) जैसे दिग्गजों की सालाना रिटेनर फीस 7 करोड़ रुपये है.
साफ है, गुरु की फीस चेलों से कहीं आगे थी! हालांकि, मैच फीस और दूसरे भत्ते मिलाकर प्लेयर्स की कुल कमाई ज़्यादा हो जाती है, लेकिन एक फिक्स्ड सैलरी के तौर पर द्रविड़ को सबसे बड़ा अमाउंट मिल रहा था.
सिर्फ कोचिंग नहीं, यहाँ से भी होती है करोड़ों की बारिश
आप सोच रहे होंगे कि द्रविड़ की 320 करोड़ रुपये की नेट वर्थ (Rahul Dravid Net Worth) सिर्फ कोचिंग से बनी है? तो आप गलत हैं. ‘द वॉल’ एक स्मार्ट इन्वेस्टर और विज्ञापनों की दुनिया का भरोसेमंद चेहरा हैं.
- IPL का जैकपॉट: टीम इंडिया का साथ छोड़ने के बाद अब द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बन गए हैं. यहां से भी उन्हें हर सीजन करोड़ों की फीस मिलना तय है.
- Brand Endorsements: CRED का ‘इंदिरानगर का गुंडा’ वाला ऐड तो आपको याद ही होगा! द्रविड़ आज भी BPCL, प्यूमा और प्रैक्टो जैसे बड़े ब्रांड्स से जुड़े हैं, जो उनकी कमाई में करोड़ों का इजाफा करते हैं.
Rahul Dravid की कारों का कलेक्शन और आलीशान घर
बेंगलुरु के कोरमंगला में ₹4.2 करोड़ का उनका घर किसी सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल से कम नहीं।
उनके पास हैं:
- Porsche 911 Carrera
- Audi Q5
- Mercedes-Benz GLE
- Hyundai Tucso
हर कार उनके क्लास और सादगी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।
गंभीर भी लेते है BCCI से करोड़ों मै सैलरी
राहुल द्रविड़ के बाद अब टीम इंडिया की कमान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir Salary) के हाथों में है. दिलचस्प बात ये है कि रिपोर्ट्स के अनुसार, गंभीर को भी लगभग 12 करोड़ रुपये सालाना सैलरी मिल रही है. यानी BCCI कोच के रोल पर कोई समझौता करने के मूड में नहीं है.
खैर, द्रविड़ ने जाते-जाते भारत को एक वर्ल्ड कप ट्रॉफी का जो तोहफा दिया है उसकी कीमत किसी भी सैलरी से कहीं ज़्यादा है.

चैतन लिमकर एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो खेल और मनोरंजन जगत पर अपनी मजबूत पकड़ के लिए जाने जाते हैं। वे खेल के मैदान के रोमांच और मनोरंजन की दुनिया की नवीनतम हलचलों को अपने शब्दों में जीवंत कर देते हैं।