Rajasthan Police SI Exam Cancelled:राजस्थान में पेपर लीक से जुड़े एक बड़े मामले में चौंकाने वाला फैसला सामने आया है. सालों से विवादों में रही राजस्थान पुलिस SI भर्ती परीक्षा 2021 को आखिरकार राजस्थान हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है. इस फैसले के बाद प्रदेश भर के हजारों युवाओं में खलबली मच गई है.
यह भर्ती परीक्षा लंबे समय से सुर्खियों में थी. परीक्षा के दौरान ही पेपर लीक होने के गंभीर आरोप लगे थे, जिसकी जांच बाद में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को सौंपी गई. इस जांच में ऐसे हैरान करने वाले खुलासे हुए, जिन्होंने पूरे सिस्टम को हिला दिया.
क्या हुआ था?
इस परीक्षा का पेपर जयपुर से लीक हुआ था. जांच में पता चला कि पेपर माफियाओं ने इसे 15 से 20 लाख रुपये में कई उम्मीदवारों को बेचा था. इस पेपर को पढ़कर पास होने वाले दर्जनों उम्मीदवार बाद में सब-इंस्पेक्टर (SI) बन गए थे.
50 से ज्यादा ट्रेनी थानेदार हुए गिरफ्तार!
SIT की जांच में अब तक 50 से भी ज्यादा ट्रेनी सब-इंस्पेक्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इन सभी को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. इसके अलावा, पेपर लीक से जुड़े कई दलाल, माफिया और अन्य आरोपी भी सलाखों के पीछे हैं.
यह मामला राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में भी एक बड़ा मुद्दा था. बीजेपी ने सत्ता में आने पर इसकी जांच के लिए SIT के गठन का वादा किया था. सरकार बनने के बाद SIT बनाई गई, जिसने जांच की परतें खोलकर रख दीं.
सरकार ने रद्द नहीं करने की सिफारिश की थी
चौंकाने वाली बात यह है कि सरकार ने इस परीक्षा को रद्द न करने की सिफारिश की थी. इसके लिए एक कैबिनेट सब कमेटी बनाई गई थी, जिसने परीक्षा को रद्द न करने की अनुशंसा की थी. इसी आधार पर सरकार ने हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखा.
Google Pixel 10 की सेल भारत में शुरू, पहले ही दिन मिल रहा ₹10,000 का बंपर डिस्काउंट, जानें सबकुछ
लेकिन हाईकोर्ट की एकल पीठ ने सभी तथ्यों और सबूतों को देखने के बाद सरकार की सिफारिश को दरकिनार करते हुए यह बड़ा फैसला सुनाया. इस फैसले से 859 पदों पर हुई इस भर्ती परीक्षा का भविष्य अब अधर में लटक गया है.
यह फैसला उन लाखों युवाओं के लिए एक झटका है, जिन्होंने ईमानदारी से तैयारी की थी, वहीं उन लोगों के लिए भी जो गलत तरीके से चुने गए थे. अब देखना यह है कि आगे इस मामले में क्या कानूनी कदम उठाए जाते हैं.