रोहित शर्मा को टीम से बाहर करने की पूरी तैयारी? साजिश का नाम है ब्रोंको टेस्ट, जानें अंदर की खबर!

Rohit Sharma ODI Career: भारतीय क्रिकेट में इन दिनों सबसे बड़ा सवाल यही है – क्या ‘हिटमैन‘ रोहित शर्मा का वनडे करियर अब चंद दिनों का मेहमान है? T20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके रोहित के वनडे भविष्य पर सस्पेंस गहराता जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्टूबर में होने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज उनके करियर की आखिरी सीरीज हो सकती है. लेकिन कहानी में अब एक ऐसा खतरनाक मोड़ आ गया है, जिसे पार करना ‘हिटमैन‘ के लिए लोहे के चने चबाने जैसा होगा.

क्रिकेट के गलियारों में चर्चा है कि हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की जोड़ी ने भविष्य को देखते हुए एक ‘मास्टरप्लान‘ तैयार किया है. इस प्लान के केंद्र में है एक ऐसा फिटनेस टेस्ट, जिसका नाम सुनकर ही अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों के पसीने छूट जाते हैं – ब्रोंको टेस्ट (Bronco Test). क्या यह टेस्ट रोहित का करियर बचाने का मौका है या फिर टीम से बाहर करने की एक सोची-समझी ‘साजिश’?

वापसी के लिए रोहित की ‘अग्नि परीक्षा’

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को जीत दिलाने के बाद से रोहित शर्मा ने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. करीब 5 महीने मैदान से दूर रहने के बाद, 38 साल के रोहित की फिटनेस और फॉर्म पर सवाल उठना लाजमी है. BCCI अब इस बात को पुख्ता करना चाहता है कि क्या रोहित 2027 वर्ल्ड कप के प्लान में फिट बैठते हैं?

इसी सवाल का जवाब खोजने के लिए रोहित को 13 सितंबर को बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में ब्रोंको टेस्ट से गुजरना होगा. यह कोई आम फिटनेस टेस्ट नहीं, बल्कि एक असली ‘अग्निपरीक्षा’ है. सोशल मीडिया पर फैंस और कुछ क्रिकेट पंडितों का तो यहां तक कहना है कि यह टेस्ट सिर्फ एक बहाना है मकसद तो रोहित को टीम से बाहर का रास्ता दिखाना है.

क्या है ये ‘ब्रौन्को टेस्ट’ जो बन गया है बवाल?

“ब्रोंको टेस्ट” खिलाड़ियों की सहनशक्ति, स्पीड और रिकवरी को परखने का एक बेहद मुश्किल पैमाना है. इसमें होता क्या है?

  •   1200 मीटर की दौड़: खिलाड़ी को 20, 40 और 60 मीटर के शटल रन (आना-जाना) के 5 सेट लगाने होते हैं.
  •   नो ब्रेक: यह पूरी प्रक्रिया बिना किसी ब्रेक के करनी होती है.
  •   टाइम लिमिट: टॉप एथलीट्स को यह टेस्ट 6 मिनट के अंदर पूरा करना होता है.

यह टेस्ट इतना कठीन है कि अगर रोहित इसे पास नहीं कर पाए, तो टीम इंडिया में उनकी वापसी के दरवाजे लगभग बंद हो सकते हैं. यह उनके शानदार वनडे करियर पर एक दुखद पूर्णविराम लगा सकता है.

हार नहीं मान रहे ‘हिटमैन’, मुंबई में बहा रहे पसीना

हालांकि, ‘हिटमैन’ इतनी आसानी से हार मानने वालों में से नहीं हैं. वह 2027 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाने का सपना देख रहे हैं. इसी सपने को जिंदा रखने के लिए उन्होंने मुंबई में पूर्व भारतीय कोच अभिषेक नायर के साथ ट्रेनिंग शुरू कर दी है. रोहित इस ‘अग्निपरीक्षा’ को पास करने के लिए दिन-रात पसीना बहा रहे हैं.

DPL 2025 Final: दिल्ली को आज मिलेगा नया चैंपियन, इन दो धुरंधरों के बीच होगी खिताबी जंग!

खबरें यह भी हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेन सीरीज से पहले, रोहित अपनी लय वापस पाने के लिए ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ इंडिया ‘ए’ की तरफ से कुछ मैच भी खेल सकते हैं।

अब देखना यह है कि क्या रोहित शर्मा इस ‘ब्रोंको’ चक्रव्यूह को भेदकर टीम इंडिया में अपनी जगह बचा पाते हैं, या फिर गंभीर-अगरकर का ‘मिशन 2027’ भारतीय क्रिकेट के एक और सुनहरे अध्याय का अंत कर देगा. जवाब 13 सितंबर को मिलेगा।

Leave a Comment